Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना चिलुआताल पर पशु तस्करी में संलिप्त गैंग के गैंगलीडर समेत कुल 07 अभियुक्तगण के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही

 थाना चिलुआताल पर पशु तस्करी में संलिप्त गैंग के गैंगलीडर समेत कुल 07 अभियुक्तगण के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में विनय कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 22.11.2022 को थाना चिलुआताल के मुकदमों से सम्बन्धित कुल 07 अभियुक्तगण (पशु तस्करों) के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय गोरखपुर के अनुमोदन के उपरान्त इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0- 595/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द और समाज विरोध क्रिया कलाप (निवारक) अधि0 पंजीकृत किया गया ।  


अभियुक्तगण जिनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई का विवरण-

1. जफरूद्दीन पुत्र आबिद अली निवासी सोहसा पट्टी थाना कसया जनपद कुशीनगर । (गिरोह सरगना)

2. नूर मोहम्मद पुत्र एनुल खान निवासी भुलिया अगरवाँ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर । 

3. तौसिफ पुत्र गुलाम वारसी निवासी सेमरा हरदो थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर । 

4. इमाम हुसैन पुत्र जिलानी निवासी कोइन्दी पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर । 

5. शेरू हुसैन उर्फ बुफराम पुत्र जिलानी निवासी कोइन्दी पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर । 

6. अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी हरसेवकपुर नं0-2 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।

7. इमामुल हक पुत्र अलीमुद्दीन निवासी कनक पिपरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर । 

 

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

1. जफरुद्दीन पुत्र आबिद अली निवासी सोहसा पट्टी थाना कसया जनपद कुशीनगर 

I. मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चिलुआताल जनपद  गोरखपुर ।

II. मु0अ0सं0 121/21 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।

III. मु0अ0सं0  122/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।

IV. मु0अ0सं0  446/21 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना खोराबार गोरखपुर ।

V. मु0अ0सं0 308/21 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना पिपराईच गोरखपुर ।

VI. मु0अ0सं0 20/21 धारा  380, 411, 457 भादवि थाना कसया कुशीनगर ।

VII. मु0अ0सं0 42/21 धारा 380, 411, 458 भादवि थाना कसया कुशीनगर ।

VIII. मु0अ0सं0 12/21 धारा 457, 380 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।


2. नूर मोहम्मद पुत्र एनुल खान निवासी भुलिया अगरवाँ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

I. मु0अ0सं0 261/2021 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 थाना चिलुआताल जनपद  गोरखपुर ।

II. मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 थाना चिलुआताल जनपद  गोरखपुर ।

III. मु0अ0सं0 56/2021 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ।

IV. मु0अ0सं0 411/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर ।


3. तौसिफ पुत्र गुलाम वारसी निवासी सेमरा हरदो थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर

I. मु0अ0सं0 421/2022 धारा 307,34 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।

II. मु0अ0स0 422/2022 धारा 41, 411 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।

III. मु0अ0स0 708/2020 धारा 307,332,353,थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

IV. मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 थाना चिलुआताल जनपद  गोरखपुर ।

V. मु0अ0स0 166/2022 धारा 186,353 भादवि थाना कुबेर स्थान जनपद गोरखपुर ।


4. इमाम हुसैन पुत्र जिलानी निवासी कोइन्दी पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

I. मु0अ0सं0 385/2022 धारा 41, 411 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।

II. मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 थाना चिलुआताल जनपद  गोरखपुर ।

III. मु0अ0स0 37/2020 धारा 147, 323, 342, 506 भादवि थाना तरयासुजान जनपद गोरखपुर ।

IV. 70/2021 धारा धारा 379, 411 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।


5. शेरु हुसैन उर्फ गुफरान उर्फ गुफरान पुत्र जिलानी निवासी कोइन्दी पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

I. मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 थाना चिलुआताल जनपद  गोरखपुर ।

II. मु0अ0सं0 385/22 धारा 41, 411 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।

III. मु0अ0सं0 386/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।

IV. मु0अ0स0 37/2020 धारा 14…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies