हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद सम्भल की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन दिनाँक 22/11/2022 को जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, बहजोई, में किया गया।
मासिक समीक्षा बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई। जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना एवं छूटे हुए बच्चों और लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए। और जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेंटरों पर डिलीवरी का कार्य कम हो रहा है इसको प्रत्येक दशा में बढ़ाया जाए। एवं जो आशाएं अपना कार्य पूर्ण रूप से नहीं कर रही हैं उन को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए तथा जो आशाएं आयुष्मान कार्ड बनवाने में अपना योगदान नहीं दे रही हैं उनके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए तथा एमओआईसी आशाओं की समीक्षा करें जिससे गोल्डन कार्ड की कार्य में गति आय तथा स्वास्थ्य विभाग गोल्डन कार्ड की प्रगति को लेकर गंभीर रहे। गोल्डन कार्ड की प्रगति कम पाए जाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर एवं जुनावई को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत सहायकों से समन्वय स्थापित कर हुए गोल्डन कार्ड की प्रगति को बड़वाना सुनिश्चित करें।
एचबीएनसी, एसएनसीयू, मंत्रा पोर्टल, सीडीआर अपडेट, कोल्ड चैन, वीएचएनडी सत्र आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वीएचएनडी की प्रगति में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सभी को बधाई देते हुए कहा कि वीएचएनडी में आगे भी इसी तरह कार्य किया जाए ताकि जनपद अपनी प्रगति में अच्छे स्थान पर स्थापित रहे सके। समस्त उपजिलाधिकारी वीएचएनडी की बैठक में विशेष रूचि लेते हुए माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली बीटीएफ की बैठक में भाग लें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वीएचएनडी के सभी सत्रों में बजन मशीन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। कल होने वाले वीएचएनडी के सत्र पर शत-प्रतिशत मशीनों की उपलब्धता बनी रहे अगर सत्र में वजन मशीन नहीं पहुंचती हैं तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनआरसी पर आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चे नहीं पहुंच पा रहे हैं इसको लेकर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरसी पर बच्चे प्रत्येक दशा मे पहुंचे। जिलाधिकारी ने जिन विकास खंडों पर तैनात सीडीपीओ के यहां से एनआरसी पर बच्चे ना पहुंचने की प्रगति शून्य दर्शाई गई है उन संबंधित सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। आकांक्षात्मक ब्लॉक में पोषण ट्रैकर को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षित किया जाए।
इसके उपरांत एचबीएनसी पर जिलाधिकारी ने जानकारी लेते हुए थर्मामीटर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि एचबीएनसी में अग्रिम बैठक तक थर्मामीटर प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बीपीएम की कार्य की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी ने सबसे खराब स्थिति वाले बीपीएम का कारण बताओ नोटिस एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डेंगू की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा लार्वा कम रिपोर्ट किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर नज्जार अहमद एवं एसीएमओ डॉ अर्चना सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएससी पर डॉक्टर तैनात हैं एवं रात्रि में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निवास कर रहे है…