गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
यातायात पुलिस जनपद गोरखपुर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में "यातायात माह नवम्बर-2022" के अन्तर्गत महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कालेज गोरखपुर के प्रागंण में "सडक सुरक्षा जीवन रक्षा"
के बैनर तले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य मेजर डॉक्टर पाटेश्वरी सिंह एंव सभी आचार्य तथा शिक्षारत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें जिनको पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही सभी को mappls-app को डाउनलोड करने तथा उसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । इस दौरान सभी को यातायात नियम के पालन के प्रति शपथ दिलाया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी यातायात जयप्रकाश सिंह द्वारा भी यातायात नियमों तथा स़डक सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यह भी बताया गया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाये तो सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है । यातायात हेल्पलाइन नम्बर- 8081208567 के विषय में भी जानकारी दी गयी। निरीक्षक यातायात धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा भी सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में बताया गया ।