पुलिस अधिक्षक यातायात डाक्टर महेन्द्र पाल सिंह और सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह नवम्बर 2022 मनाया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह और संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से “यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत RENAISSANCE ACADEMY बालापार जनपद गोरखपुर के बच्चों द्वारा नौकायन रामगढ़ ताल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर होने वाली दुर्घटना और लहराते हुए गाड़ी चलाने पर होने वाली दुर्घटना और शराब पीकर वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटना और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाने पर होने वाले दुर्घटनाओं को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और इस नाटक का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा (mappls app) के संबंध में जानकारी प्रदान की गई और सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जयप्रकाश सिंह, यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह और स्कूल के शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।