पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के 300 बच्चों की यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 23.11.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा" यातायात माह नवंबर 2022" के चल रहे कार्यक्रमो के क्रम में इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन कर आम जनता को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। इस रैली को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो इंदिरा बाल विहार तिराहा से प्रारंभ होकर गोलघर होते हुए कचहरी चौराहा से गणेश चौराहा से होकर सिटी माल पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान बच्चों ने जो वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उन्हें रोककर हेलमेट और सीट बेल्ट की आवश्यकता को बताते हुए यातायात नियमों के बारे में बताया इस रैली में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ स्कूल के प्रबन्धक महेन्द्र अग्रवाल जी एवं प्राचार्य श्रीमती मिशेल त्रिपाठी तथा निरीक्षक यातायात धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक यातायात अजीत कुमार पाण्डेय एवं अन्य शिक्षक गण और यातायात कर्मी उपस्थित रहे।