आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर डाली दबिश
दबिश के दौरान टीम ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद
तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
*हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर::- जिला आबकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल टीम के निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा व आबकारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने आज संयुक्त टीम बनाकर अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश दी गई। टीम ने शाहपुर क्षेत्र के व्यास नगर, बधिक टोला , मोहनापुर पादरी बाजार और रामगढ़ताल क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दबिश दी गई दबिश के दौरान टीम ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है इसके साथी तीन अभियोग पंजीकृत कराया है।
आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज यह कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी जब तक अवैध कच्ची शराब के कारोबार का समूल नास नहीं कर दिया जाएगा।