स्टोपिन स्टोन स्कूल गोरखपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 26.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में यातायात माह नवंबर 2022 के अंतर्गत स्टोपिन स्टोन स्कूल गोरखपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात जयप्रकाश सिंह, निरीक्षक यातायात अजीत कुमार पांडे, स्टेपिंग स्टोन स्कूल के डायरेक्टर श्री राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहिता चौहान की उपस्थिति में जागरूकता रैली जी0एन0पब्लिक स्कूल से निकलकर श्री गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ । इसके पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।