फंदे से लटकी बेटी, मां बोली -ससुराल वालों ने मार डाला
हम भारती न्यूज से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर बेटी को देखने के बाद उसकी मां और भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस और फॉरेंसिक टीम वहां पहुंची. घटनास्थल की जांच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वही फॉरेंसिक टीम ने कमरे से प्रूफ जुटाकर जांच शुरू कर दी है.
अक्सर होता था विवाद
परिवार वालो ने ही उसकी लाश नीचे उतारी. पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने दुपट्टे से फंदा लगाया था. फिरहाल मनोज और ज्योति के अभी कोई संतान नहीं थी. महिला के भाई गोलू ने बताया, अक्सर ज्योति का पति मनोज और ससुराल वाले उससे विवाद और मारपीट करते थे. ज्योति की बुआ की बेटी की शादी भी मनोज के भाई राजन से हुई है. रिश्ते मे वो जेठानी लगेगी, लेकिन वो भी ज्योति से अच्छा व्यवहार नहीं करती थी. मायके वालों ने कई बार बातचीत की, लेकिन फिर भी ससुराल के लोग उसे मारते पीटते रहते थे.
केस दर्ज कर करेगे करवाई
सीओ रत्नेश सिंह ने बताया, महिला की लाश कमरे मे फंदे से लटकती हुई मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी. मायके की तरफ से तहरीह मिलेगी तब केश दर्ज किया जाएगा. पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।