Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अपने हक को पाने व भयमुक्त सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दर-दर भटक रहे माता-पिता

 अपने हक को पाने व भयमुक्त सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दर-दर भटक रहे माता-पिता



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर कलयुगी बेटे से तंग आकर राजकीय सेवा से रिटायर रमेश कुमार श्रीवास्तव ने शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब पर मजबूरन प्रेस वार्ता करने को मजबूर हुए।

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मेरे चार पुत्र संयोग,सुशील, सौरभ तथा शुभम हैं। मेरी उर्म 73 वर्ष की है । मैं राजकीय सेवा से रिटायर हुआ हूँ , सौरभ को छोड़ कर बाकी तीन पुत्र अपने अपने परिवार के साथ बाहर रह कर नौकरी करते है । मैने अपने तीसरे नम्बर के पुत्र सौरभ को पढ़ाकर डॉक्टर बनाया और उसके अनुरोध पर सन् 2011 में मेडिकल कालेज रोड़ पर आरोग्य मंदिर के बगल में अपनी स्वयं की कमाई से 7600 वर्ग फूट का प्लाट सोरभ श्रीवास्तव के लिए खरीदा उस समय वे डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे थे । उसी जमीन पर 2021 में सौरभ के आग्रह पर मेरे द्वारा अस्थायी शेड बनवाया गया जिस पर डॉ ० सौरभ द्वारा सेन्टर फार ब्रेन एण्ड स्पाईन के नाम से क्लिनिक प्रारम्भ किया गया । यह जमीन सन् 2011 में मेरे द्वारा सौरभ के इस आग्रह तथा वादे पर खरीदी गयी कि उनके द्वारा वहा प्रेक्टिस किया जायेगा जिससे माता - पिता एवं पूरे परिवार का सेवा तथा सहयोग करते रहेंगे । पुत्र सौरभ हमारे ही साथ मेरे मकान में रहते थे । लेकिन पत्नी प्रियंक श्रीवास्तव के बहकावे में आकर ( जिसके उपर उनके माता - पिता एवं भाई का सर्मथन है । ) 29 जून 2022 को मेरी पत्नी तथा मुझे मारा- पीटा एवं मार पीट कर हम लोगों को हमारे ही घर से निकाल दिया । लगभग 24 दिनों तक हम लोग जब दर - दर भटकने को मजबूर रहे फिर मण्डलायुक्त के सामने हम पति - पत्नी ने गुहार लगाई एवं मण्डलायुक्त  के आदेश पर थाना अध्यक्ष शाहपुर के सहयोग से हम लोग घर में प्रवेश किये फिर डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव कहने लगे कि यदि हम स्यवं की कमाई से खरीदी गयी जमीन वाली क्लिनिक पर जायेंगे तो वे हमे बोटी - बोटी काट देंगे । कलयुगी बेटे के इस व्यवहार से आहत होकर मैं न्यायालय के शरण में गया जहाँ  न्यायालय द्वारा उस जमीन को ( आराजी सं ० 1325 ) संयुक्त समपत्ति करने के वाद पर मुकदमा सं 0 853/2022 पंजीकृत कर उस क्लिनिक की पूरी जमीन को उक्त मुकदमें द्वारा विवादित कर दिया गया है । पुत्र सौरभ की पत्नी प्रियंक श्रीवास्तव के एक भाई सुशान्त श्रीवास्तव जो कि अभी हाल ही में एस ० डी ० एम ० ट्रेनिंग हुए है । और शाहजहांपुर में तैनात हैं के बल एवं प्रोत्साहन पर मुझे पति - पत्नी को शारिरिक क्षति पहुचाने तथा पुश्तैनी घर को खाली कराने के लिए जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies