नवागत थाना प्रभारियों का क्षेत्र की समस्याओं से हुआ सामना
थाना समाधान दिवस पर जिले भर के थानों पर सुनी गई समस्याएं
शहरी क्षेत्र के 3 जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 7 थानों पर थाना समाधान दिवस पर नए प्रभारियों ने सुनी फरियाद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिले भर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
थाना स्तर पर फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए स्थानीय निकाय के अलावा राजस्व विभाग से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौजूद रहे।
पिछले 22 नवम्बर को पुलिस कप्तान ने जिले के 10 थानों पर नए प्रभारियों को ज़िम्मेदारी दी थी जिनका अपने अपने थानों पर पहला थाना समाधान दिवस रहा।
इसी क्रम में शहर कोतवाल रणधीर मिश्रा ने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता किया।
उन्होंने बताया कि कुल 5 मामले आये जिसमें से 2 का समाधान किया गया।
वहीं शहर क्षेत्र के थाना शाहपुर के प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा द्वारा बताया गया मौके पर 20 मामले आये जिसमे से 3 का समाधान किया गया।
वहीं राजघाट के नवागत प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह से सूचना प्राप्त नही हो सकी।
जबकि ग्रामीण क्षेत्र के थाना बड़हलगंज से प्रभारी जयनारायण शुक्ला ने बताया कि कुल 12 मामले आये जिसमें से 2 मामलों का निस्तारण किया गया।