सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया संविधान दिवस, सभी ने ली संविधान अनुपालन की शपथ
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सीआरसी गोरखपुर में आज संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया तथा सभी ने संविधान अनुपालन की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता गोरखपुर जनपद न्यायालय के वरिष्ठ वकील श्री सती प्रसाद वर्मा ने कहा कि सभी को अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तथा एक समतामूलक समाज के निर्माण के लिए संविधान में दी गई जानकारियों के प्रति जागरूक होना चाहिए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शुदास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार सहित श्री विजय गुप्ता, श्री अमित कच्छप, श्री अरविंद पांडे ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश यादव ने किया तो श्री नागेंद्र पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीआरसी के छात्रों, अभिभावकों सहित सीआरसी के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।