भारतीय संविधान एक जीवंत संविधान है
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज, गोरखपुर में संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग एवं आई०क्यू०ए०सी० के संयुक्त तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ० श्रीमती विनीता पाठक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने संविधान की प्रस्तावना को स्मरण कराते हुए भारतीय संविधान के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- "भारतीय संविधान एक जीवंत संविधान है।"
इस अवसर पर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने संविधान निर्माण के नाट्य मंचन को प्रस्तुत किया तथा एम०ए० अन्तिम वर्ष की छात्रा श्वेता ने संविधान पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्धक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्र, प्राचार्या डॉ० सुमन सिंह, राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० स्वप्निल पाण्डेय एवं अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता तपस्या जायसवाल ने किया।