हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जेंडर अभियान के संबंध में बैठक का किया गया आयोजन*
25 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय जेंडर अभियान..... जिलाधिकारी
30 नवंबर तक समस्त विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना कर लें तैयार...... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 26 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जेंडर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा जेंडर अभियान से संबंधित कार्यों को किया जाना हैं जैसे शिक्षा विभाग द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण, आजीविका मिशन द्वारा प्रोत्साहित, सामुदायिक संस्थानों को बाल विकास अधिकार, निशुल्क शिक्षा का अधिकार एवं बच्चों को यौन अपराधों एवं पोक्सो पर सत्र आयोजित कर जागरूक करना, बालमित्र थाना, बाल कल्याण समिति आदि का आयोजन करना।
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के अंतर्गत अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों के अभियान के अंतर्गत लैंगिक हिंसा, यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम 2013 पर सत्र का आयोजन करना एवं सभी कौशल प्रशिक्षण में यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर सत्र निर्धारित कर जागरूक करना।
महिला और बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम स्तर की गतिविधियों में किशोरियों के समूह की भागीदारी, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, यौन उत्पीड़न की रोकथाम, घरेलू हिंसा, महिला हिंसा से संबंधित प्रचार प्रसार कराना।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठनों, संकुल संघ एवं ग्राम स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियां। पीएचसी, सीएचसी केंद्रों में यौन उत्पीड़न के निवारण के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समितियों का गठन करना।
गृह विभाग के अंतर्गत जेंडर अभियान से संबंधित पोस्टर बैनर इत्यादि सभी थानों में लगवाना जेंडर प्रशिक्षण में प्रभारी उप निरीक्षक की भागीदारी।
पंचायती राज विभाग द्वारा लैंगिक समानता एवं लैंगिक हिंसा पर समूह की महिलाओं को जागरूक करना और लैंगिक हिंसा को रोकना आदि तथा अन्य विभाग जैसे जनजातीय कल्याण विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय परिषद, सूचना विभाग, शहरी एवं नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आदि विभागों द्वारा भी उक्त के संबंध में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जानी प्रस्तावित है।
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा बताया गया कि जेंडर अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा तथा इसकी साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों की कार्य योजना तैयार करते हुए डीसी एनआरएलएम को प्रेषित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनके द्वारा क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं एवं किस दिनांक को किए जाने हैं कहां पर किए जाने हैं उसकी पूरी जानकारी कार्य योजना में अंकित हो। जो विभाग ट्रेनर के माध्यम से कार्य करवाएंगे उन ट्रेनर को भी मंगवाना सुनिश्चित करें। कार्य योजना 30 नवंबर तक प्रत्येक दशा में बना ली जाए।
महिला कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विशाखा गाइडलाइन के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया जाए। जिसमें महिला कर्मियों के को बुलाया जाए। तथा इसमें जिला स्तरीय कार्यालयध्यक्ष भी शामिल हो। सभी स्कूलों में जेंडर अभियान के अंतर्गत जागरूकता का कार्यक्रम किया जाए तथा पुलिस प्रशासन विभाग की तरफ से सेल्फ डिफेंस की वर्कशॉप भी करवाई जाए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सास बहू सम्मेलन तथा सेनेटरी पैड, एनीमिया, परिवार नियोजन से संबंधित अधिक से अधिक जागरूकता का कार्य किया जाए प्रत्येक कार्यालय में आंतरिक शिकायत कमेटी का गठन किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश, सचान परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, डीसी एनआरएलएम रामायण सिंह, डीडी एग्रीकल्चर हीरा सिंह जीना, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पंचायत राज विभाग अधिकारी जाहिद हुसैन, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।