प्रेस नोट
संगठित व्यापारी-समृद्ध व्यापारी से देश होगा खुशहाल - डाॅ0 सुभाष गर्ग
भरतपुर व्यापार महासंघ भरतपुर द्वारा विशाल व्यापारिक सम्मेलन स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय गिरीश रिसोर्ट में मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। दीप प्रज्जवल में राम कुमार गुप्ता ब्रजहनी, देवेन्द्र चामड एवं अन्य अतिथियों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया व देवेन्द्र वर्मा व मंयक ने भजन गायें। सभी मंचासीन अतिथियों का शाॅल व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष भगवान दास बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तकनीकी एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री राजस्थान सरकार डाॅ0 सुभाष गर्ग एवं मुख्य वक्ता के रुप में उत्तर प्रदेश व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकान्त गर्ग तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्री आलोक रंजन जिला कलेक्टर भरतपुर, श्री सुभाष गोयल प्रदेश अध्यक्ष केट व अध्यक्ष जयपुर व्यापार महासंघ, नगरपालिका नगर के अध्यक्ष रामअवतार मित्तल, सेवर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, फोर्टी के संभाग अध्यक्ष अनुराग गर्ग, ।प्ब्ब् सदस्य धमेन्द्र शर्मा, युवा व्यवसायी नवीन पाराशर, पूर्व प्रधान दलवीर सिंह, व्यापार कल्याण बोर्ड राजस्थान के सदस्य दामोदर लाल गर्ग, पार्षद संजय शुक्ला, पार्षद दाउदयाल शर्मा, पार्षद मुकेश कुमार, मोहनलाल मित्तल, सुभाष जिन्दल नदबई, राजेन्द्र मित्तल नगर, प्रमोद सर्राफ व जुगल किशोर सैनी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
भरतपुर व्यापार महासंघ के महासचिव सीए अतुल ने बताया कि कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में डाॅ0 सुभाष गर्ग ने प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में बधाई दी और व्यापारियों के बीमा की बात मुख्यमंत्री तक पहुचाने की कहा। डाॅ0 गर्ग ने भरतपुर के विेकास के लिये हमेशा तत्पर रहने का विश्वास दिलाया और सदैव क्षेत्रीय विकास के लिए तत्पर रहने और आगामी बजट में अधिकाधिक सौगाते लाने की बात कही। डाॅ0 सुभाष गर्ग को महासंघ द्वारा 14 सूत्रीय मांग पत्र भी प्रषित किया जिनके समाधान के लिए मंत्री महोदय ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रविकान्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी देश का व्यापारी उज्जवल नही रहेगा तो वहां कि अर्थव्यवस्था उज्जवल नही रह सकेगी। देश की संरचना का 70 प्रतिशत व्यापारी ही योगदान करते है फिर भी सबसे अधिक प्रताडित होते है। उन्होन कहा कि व्यापारी को संगठित होन की आवश्यकता है।
जिला कलेक्टर श्री आलोक रंजन जी ने कहा कि भरतपुर के व्यापारियों के साथ हमेशा मेरा संवाद होता रहता है और उनके उपर आने वाली समस्याओं का शीघ्र निदान करने का भी आवश्वासन दिया।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल जी ने शानदार प्रोग्राम के लिए स्थानीय पदाधिकारियों की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित करते रहनेे का आव्हान किया।
मेयर अभिजीत कुमार ने भरतपुर शहर को एक सुन्दर शहर बनाने के लिए भरसक प्रयास करने की घोषणा की और व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।
अपने उद्बोधन में सतीश सोगरवाल, धमेन्द्र शर्मा, दलवीर ंिसह, अनुराग गर्ग, नवीन पाराशर, संजय शुक्ला, दाउदयाल शर्मा, आदि ने अपने विचार रखे और कहा कि व्यापारी एकजुट रहें तो समृद्ध रहेगें।
कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए 50 लोगो का सम्मान किया गया एवं मीडिया प्रतिनिधि भी सम्मानित किये। इसके अतिरिक्त 31 इनामी कूपन भी निकाले गये व उनकी गिफ्ट भी वही दी गई।
कार्यक्रम में अनिल मित्तल, विष्णु लोहिया, प्रताप सिंह हेड वाले, योगेश सर्राफ, गुलराज कटारा, जितेन्द्र कालू, शुभनेश गुप्ता, गोपी ंिसंह, डाॅ0 अंकित बंसल, डाॅ0 प्रतीक बंसल, अनिल पन्ना हलवाई, प्रेम गोयल, अर्जुन डेयरी, भूपेन्द्र सर्राफ, जितेन्द्र जीतू कैटर्स, राजेन्द्र सिंघल, वीरेन्द्र विन्दल, भगवानचंन्द जैन, रघुवीर टुण्डा, ब्रजेश अग्रवाल, नरेन्द्र अंकल, प्रवीण कुमार बिट्टू, शिव कुमार, दीपू, यज्ञदत्त शर्मा, प्रवीण कुमार, महावीर सोगरवाल, लाल सिंह, राजेश गर्ग, ईशान्त सिंघल, जगदीश हरीश पेसवानी, संतोष खण्डेलवाल, वन्टी धाउ आदि उपस्थित रहे। संचालन अनिल लोहिया व विष्णु लोहिया द्वार किया गया।
(सीए अतुल मित्तल)
महामंत्री