गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर गोरखनाथ थाना रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में मकर संक्रांति में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर में नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाकचौबंद व्यवस्था को लेकर नगर निगम तेजी से काम कर रहा है.
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने की बैठक
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसको लेकर उन्होंने अभियांओ और अफसरों के साथ बैठक की और सब को अलग काम की जिम्मेदारी दी है. बता दे गोरखपुर में मकर संक्रांति में लगने वाले मेले में गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश सहित देश और नेपाल से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और मेले का लुफ्त उठाने आते हैं।
मेला परिसर में लगाए जायेगे 35सीसीटीवी कैमरे
इस बार मेला परिसर में आने वाले लोगो को फ्री वाईफाई और मंदिर की ओर से जाने वाले सभी रास्ते पर स्वागत द्वार बनवाने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त को दी गई है. मेला परिसर में 35सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगे।
मंदिर में सफाई कार्य जारी
नगर निगम के द्वारा गोरखनाथ मंदिर और आस पास के सभी सभी रैन बसेरा की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही सफाई, लाइट, की व्यवस्था शुरू हो गई है। गोरखनाथ मन्दिर परिसर में लगने वाला मेला एक महीने तक चलता है जिसमें पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश से और नेपाल से भी लोग यहां आते हैं।