चोरी की 04 अदद साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा चोरी की घटनाओं के खुलासे के सम्बन्ध मे दिए गए आदेश / निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ श्री दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी धर्मशाला उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्र मय हमराह के द्वारा वाहन चेकिग के दौरान थाना गोरखनाथ गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 442/2022 धारा 379,411 भा0द0वि0 मे विवेचना के दौरान प्रकाश मे आए अभियुक्त चंदन भारती पुत्र हरिश्चंद भारती निवासी धधोड़ा जंगल धुषण थाना पिपराईच गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर चार अदद साइकिल विभिन्न कम्पनियो की बरामद हुयी । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मै शहर के विभिन्न बाजारो मे खडी हुयी साइकिलो की चोरी करता हूं और उन्हे फिर झाड़ियो की आड़ मे छिपा देता हूँ । फिर उन साइकिलो को एक- एक कर रास्ता चलते लोगो को सस्ते दामो पर बेंच देता हूँ । आज मै चोरी की गयी साइकिल को लेकर असुरन की तरफ बेचने जा रहा था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी
1. चौकी प्रभारी धर्मशाला उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्र थाना गोरखनाथ, गोरखपुर ।
2. का0 आशिष मौर्या थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
3. का0 दिलीप कुमार भारती थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
4. का0 दिलीप कुमार यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
