चोरी के सामान व 55 ग्राम अवैध नशीला अल्प्राजोलम पाउडर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1077/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रभूषण सिंह पुत्र योगी सिंह निवासी कुंआ थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से चोरी के एक अदद साल व लोवर तथा 55 ग्राम अवैध नशीला अल्प्राजोलम पाउडर बरामद करते हुए गिरफ्तार कर अवैध नशीला अल्प्राजोलम पाउडर के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 1078/22 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण पूछताछ विवरणः-
आज दिनांक 21.12.2022 को वादिनी द्वारा अपने मकान में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कपड़े व सामान की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर थाना कैण्ट पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी बेतियाहाता उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव व मय टीम के द्वारा अभियुक्त चन्द्रभूषण सिंह पुत्र योगी सिंह निवासी कुंआ थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से चोरी का साल व लोवर तथा अवैध नशीला पाउडर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब मेरे पास जो कपड़े है इसे मैंने बेतियाहाता में एक मकान मे से चोरी किया था । उसी का यह बचा हुआ कपड़ा है अन्य सभी सामान कपड़े आदि राह चलते लोगो को बेचकर उससे प्राप्त पैसे से नशा कर लिया हूँ । साहब मैं नशे का आदि हूँ । यह पाउडर जो मेरे पास है उसे मैं नशे के लिए इस्तेमाल करता हूँ तथा कभी- कभी इसे लोगो को खिला कर उनके पैसे व सामानों की चोरी कर लेता हुँ । मेरे पास चोरी का सामान व नशीला पाउडर था इसी लिए मैं आपलोगो को देखकर भागने लगा था
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 राजनारायण धूर्यवंशी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 शिवम तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
