हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन की पहल पर जनपद में पांच हजार से अधिक लाभार्थियों को शीघ्र ही मिलेगा अपना घर*
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुईं 5034 डीपीआर
वह पात्र लाभार्थी जिनका चिन्हांकन शहरी आवास के अन्तर्गत किया जा चुका है उनको मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ
शासन की प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लोगों के आवास के सपने को पूर्ण करने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं जिला प्रशासन लोगों के सपनों को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निबाह रहे हैं। जिला प्रशासन की पहल पर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5034 आवासों का होगा निर्माण । डूडा विभाग द्वारा तैयार 5034 आवासों की डीपीआर को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही 5034 आवासों का होगा निर्माण। परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बहजोई नगरपालिका के अन्तर्गत 662 डीपीआर को स्वीकृति मिली है जबकि चंदौसी नगर पालिका के 613 डीपीआर एवं सम्भल नगरपालिका के 2620 डीपीआर को स्वीकृति मिली है। बबराला नगर पंचायत के 261 , सिरसी नगर पंचायत के 409 एवं नरौली नगर पंचायत के 469 डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गयी है। अब जल्द ही स्वीकृत डीपीआर पर 5034 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का पैसा मिल जाएगा जिसके बाद लाभार्थी अपना आवास बनाना शुरू कर सकता है और उसका अपने आवास का सपना शीघ्र ही पूरा हो जाएगा।