उत्पाद प्रबंधन दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान चलाकर किसानो को किया गया जागरूक।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।
जनपद सीतापुर के विकास खंड परसेडी के गांव विदौरा में उत्पाद प्रबंधन दिवस पर कार्रटेवा एग्री साइंस सीडस कम्पनी के द्वारा उन्नति शील बीज व कीटनाशक के उपयोग
के बारे बताया गया। वही कीटनाशक के महत्व के बारे ओर उनसे होने लाभो के बारे मे बताया गया किस तरह से कम लागत मे अधिक पैदावार ली जा सकती है।
वही फसल सुरक्षा को लेकर कम्पनी के सेल्स मैनेजर अतुल शर्मा ने किसानो को कीटनाशक के रख रखाव व उपयोग किये जाने तथा उनके दुश्प्रभाव से बचने के गुण बताये बताये।इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप मे कम्पनी के क्षेत्रीय सेल्स प्रतिनिधि के पी सिंह, जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल गौतम,ग्राम प्रधान लाखन सिंह,कृषि प्राविधिक सहायक छविनाथ ,डां लवलेश यादव तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाये तथा सैकडो़ की संख्या में किसान उपस्थित रहे।