हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 12 दिसंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने आगामी नगर निकायों के चुनावों को लेकर संबंधित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें आदर्श आचार संहिता लगते ही अपने अपने कार्य को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वहन करते हुए पूर्ण करें।
एवं समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराना है और उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी की भूमिका आगामी नगर निकाय चुनाव 2022 में बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के तरीका से अपनी भूमिका निभाएं।
सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता लगते ही नगर में लगे होर्डिंग, बैनर आदि को हटवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी, डिप्टी कलेक्टर रामकेश धामा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद, कुमार जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं समस्त तहसीलदार सहित अन्य प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।