Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छात्र/ छात्राओं द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन- 26 दिसम्बर 2022 तक ▪️आधार लिंक बैंक खातों में छात्रवृत्ति अंतरण-20 मार्च 2023 तक

 हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर


दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु अंतिम अवसर, आवेदन- 26 दिसम्बर तक* 

▪️संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपडेशन- 19 दिसम्बर 2022 तक

▪️छात्र/ छात्राओं द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन- 26 दिसम्बर 2022 तक

▪️आधार लिंक बैंक खातों में छात्रवृत्ति अंतरण-20 मार्च 2023 तक


 बयान - “आवेदन से वंचित छात्र छात्राओं के हित में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन एवं मास्टर डाटा अपडेशन हेतु पोर्टल पुनः खोला गया है,जिससे कोई भी छात्र छूटने न पाए एवं सभी को छात्रवृत्ति प्राप्त करने का समान अवसर मिल सके।“- 

    असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व. प्र.), समाज कल्याण।


       संस्थानों एवं छात्र/ छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग के दृष्टिगत समाज कल्याण विभाग द्वारा संशोधित समय-सारिणी जारी करते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल को खोल दिया गया है। जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्र/ छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आवेदन तिथि पुनः बढ़ाकर 26 दिसम्बर 2022 कर दी गई है। अग्रसारण के बाद एनआईसी द्वारा स्क्रूटनी कर शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध कराया जायेगा। संदेहास्पद डाटा को कारण सहित छात्र/ छात्राओं के लॉगिन पर भी प्रदर्शित किया जाएगा जिसके आधार पर छात्रों द्वारा त्रुटियों को दिनांक 19 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक सही कर हार्डकॉपी संस्थान में पुनः सत्यापन हेतु जमा की जा सकेगी।

       इस बार संस्थानों के स्तर पर मास्टर डाटा अपडेशन हेतु भी तिथि बढ़ाई गई है। जिसके अनुसार प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान 19 दिसम्बर तक मास्टर डाटा में पाठ्यक्रम, उसका प्रकार, कुल सीटें,सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क,आदि अपडेट कर सकेंगे। जिससे अध्ययनरत छात्र मास्टर डाटा में शामिल संस्थान एवं कोर्स को सेलेक्ट कर आवेदन कर सकें। मास्टर डाटा अपडेट न कर पाए सभी संस्थानों को विभाग द्वारा ईमेल एवं एसएमएस द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किए जाने के संदेश भी भेजे जा रहे है ताकि किसी भी स्तर से कोई भी छात्र आवेदन से छूटने न पाए।

       दिनांक 02 मई 2022 द्वारा जारी समय-सारिणी की अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों को 28 दिसम्बर तक तथा नवीन समय सारिणी के अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों को 20 मार्च 2023 तक छात्रवृत्ति आधार सीडेड व एनपीसीआई मैप्ड बैंक खातों में सीधे अंतरित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies