गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
रितु जायसवाल पत्नी सुभाष जायसवाल निवासिनी सिकटौर टोला महुआतर थाना चिलुवाताल जनपद गोरखपुर के विरुद्ध परिवाद संख्या 1134/2021 साई राम ट्रांस इंडिया बनाम ऋतु जायसवाल अंतर्गत धारा 138 एन0 आई0 एक्ट थाना महोबा जनपद महोबा से संबंधित माननीय न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन एफ0टी0सी0/महिलाओं के विरुद्ध आदेश /न्यायिक मजिस्ट्रेट महोबा द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका को रीतू जायसवाल उपरोक्त के घर के सहज दृश्य मुख्य दरवाजे पर एक प्रति चिपकाकर तामिल कराया गया ।