Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भरतपुर व्यापार महांसघ के कार्ड का विमोचन

 प्रेस विज्ञप्ती


भरतपुर व्यापार महांसघ के कार्ड का विमोचन



भरतपुर व्यापार महासंघ भरतपुर द्वारा 13 दिसम्बर को आयोजित व्यापारिक, स्नेह मिलन एंव शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के निःशुल्क निम़न्त्रण कार्ड का विमोचन आज सेक्टर-3 में सस्था के महासचिव सीए अतुल मित्तल के निवास पर श्री अग्रसेन शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री कपूर चन्द जी माचिस वाले एंव राजस्थान के व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रान्तीय सदस्य श्री दामोदर लाल गर्ग के मुख्य अतिथ्य मे हुआ। अध्यक्ष भगवान दास बंसल ने बताया कि शहर के 2500 व्यापरियो को इस कार्ड एंव निःशुल्क कूपन के माध्यम से पीले चावल देकर इस कार्यक्रम मे आने का निमन्त्रण दिया जायेगा। इस अवसर पर सीताराम दाल वाले, देवेन्द्र चामण, जुगलकिशोर सैनी, शिशुपाल विद्यार्थी, गणपत लाल बंसल,  अनिल लोहिया, विष्णु लोहिया, रधुवीर सिह टून्डा, कालू गुप्ता, शूभनेश गुप्ता, भूपेन्द्र सर्राफ, अनिल मित्तल, अनिल लोहिया, मुकेश जी डेयरी वाले, ज्योति स्वरूप अग्रवाल, भूपेश अग्रवाल, दिलीप खण्डेलवाल, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सचंालन विष्णु लोहिया ने किया।


विष्णु लोहिया

सहमहासचिव

9414210808

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies