हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग टाइड एवं अनटाइड अनुदान, नगर पालिका से संबंधित बैठक किया गया आयोजन*
नगर पालिका के निर्माण कार्य की गुणवत्ता रहे ठीक........ जिलाधिकारी
आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही स्थानीय नगर निकायों से संबंधित कार्यों का किया जाए भुगतान......... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 5 दिसंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग टाइड एवं अनटाइड अनुदान, नगर पालिका से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग टाइड एवं अनटाइड फंड के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों जैसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्रैक्टर क्रय तथा अन्य कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जो कार्य स्वीकृत हैं पर अभी कार्य शुरू नहीं किया गया उनको लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संभल को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए नगर पालिका संभल के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में लापरवाही बरतने पर जे ई नगर पालिका संभल के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कुरुक्षेत्र के मैदान में इंटरलॉकिंग को लेकर नगर पालिका संभल अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र मैदान में कार्य प्रारंभ होने का एक साइन बोर्ड लगाया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15वें वित्त आयोग से जो कार्य शुरू हुए हैं उनकी गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए। एवं जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेंटर, सुलभ शौचालय, सार्वजनिक मार्गो पर भी चर्चा की।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका कर करेत्तर के बिंदुओं पर भी चर्चा की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि जितनी बसूली रिपोर्ट की जा रही है इतनी धनराशि नगरपालिका के खाते में होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने नगरपालिका के सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए 2 दिन के अंदर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भुगतान कराना भी सुनिश्चित करें आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। अगर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद किसी का भी भुगतान किया जाता है तो संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।