चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की बैट्री बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में थाना खोराबार की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आयुष उर्फ अलाउद्दीन पुत्र स्व0 नागा निवासी ग्राम विसवाधुर थाना झंगहा जनपद को 01 अदद बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया । जो मु0अ0सं0 843/22 धारा 379 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर की चोरी से संबंधित बैट्री तस्दीक हुई, जिसका कागजात अभियुक्त द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका तथा बताया गया कि दिनांक 25/12/2022 को उसके द्वारा यह बैट्री ग्राम जंगल सिकरी से पियाजो टेम्पो से चुरायी गयी थी जिसे बेचने के लिये जा रहा था। गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 411 भादवि बढ़ोत्तरी की गयी । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रमेश यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. कां0 राजू यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर