हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने नगर पालिका बहजोई के टंकी मौहल्ला की राशन दुकान का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
कार्ड धारकों के लिए राशन की दुकानों पर बैठने की रहे उचित व्यवस्था........ जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 12 दिसंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगर पालिका बहजोई के मौहल्ला, टंकी मौहल्ला स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के स्टॉक रजिस्टर को चेक किया एवं वहां की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्ड धारकों को राशन की दुकानों बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए तथा उपस्थित कार्ड धारकों से राशन वितरण के बारे में वार्ता कि एवं जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्ड धारकों सही तौल एवं पूरा राशन दिया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए अगर कोई लापरवाही संज्ञान में आती है तो कड़ी कार्रवाई संबंधित के खिलाफ अमल में लाई जाएगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कार्ड धारकों से राशन वितरण के बारे में दूरभाष के माध्यम से बात की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 मॉडल राशन दुकान बनाई जा रही हैं।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई ज्ञानेंद्र सिंह, संबंधित पूर्ति निरीक्षक, एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।