हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में भू माफियाओं को करें चिन्हित....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 12 दिसम्बर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली को लेकर चर्चा की। एवं राजस्व वसूली की विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की जिसमें व्यापार कर (जीएसटी विभाग),संभागीय परिवहन विभाग, वानिकी विभाग, सिंचाई विभाग, खनन विभाग, विद्युत विभाग, मंडी समिति इत्यादि विभागों की वसूली से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने ओवर रेट को लेकर आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ओवर रेट शराब की बिक्री किसी भी दशा में ना हो।
व्यापार कर जीएसटी को निर्देशित करते हुए कहा कि ईट भट्टों का मूल्यांकन करते हुए 1 हफ्ते के अंदर ईट भट्ठों को एक नोटिस जारी किया जाए।
जिलाधिकारी ने खनन विभाग से ईट भट्टों की रॉयल्टी जमा की गई है या नहीं उसके विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा खनन विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश दिए।
विभिन्न विभाग की आरसी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली में नायब तहसीलदारों को प्रत्येक दशा में लगाया जाए जिससे वसूली की प्रगति में बढ़ोतरी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग की वसूली में विद्युत विभाग से संबंधित जेई को भी शामिल किया जाए। 10 बड़े बकायेदारों को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत आरसी से संबंधित परिवहन देय, भू राजस्व, अमीनों का संग्रह, इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
प्रवर्तन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यों के बारे में बिंदुवार चर्चा की श्रम विभाग से उनके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई एवं बच्चों के पुनर्वास से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बिना हेलमेट के कोई भी पेट्रोल पंप स्वामी पेट्रोल ना दे यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए और उन्होंने कहा कि इसके संबंध में पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया जाए।
वानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित लाइसेंस धारी आरा मशीनों की एक सूची समस्त उप जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय पर आई शिकायतों के संबंध में भी चर्चा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व एवं चकबंदी से संबंधित चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं धारा 24 धारा 116 धारा 34 एवं धारा 80 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशित किया तथा धारा 24 को लेकर समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आख्या रिपोर्ट समय से लगाना सुनिश्चित करें। चकबंदी विभाग के एसओसी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर धारा 52 के अंतर्गत कब्जा परिवर्तन से संबंधित कार्य को पूर्ण किया जाए।
भू माफिया टास्क फोर्स की बैठक के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भू माफियाओं को चिन्हित करें जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जा सके।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, खतौनी का अंश निर्धारण, डिजिटल खतौनी, विभागीय कार्रवाई, ई-डिस्ट्रिक्ट, औषधि प्रशासन विभाग, बाट माप विभाग, परिवहन विभाग आदि को लेकर विशेष चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर रामकेश धामा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार समस्त तहसीलदार,एआरटीओ, आबकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।