हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल बहजोई 19 दिसंबर 2022*
जनपद सम्भल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत मोबाइल हैल्थ टीमों के द्वारा जन्मजात ह्रदय रोग के चिन्हित किये गये बच्चों के चिकित्सकीय उपचार/सर्जरी में देरी होने केे कारण मण्डलायुक्त महोदय, मुरादाबाद व जिलाधिकारी, जनपद सम्भल के अथक प्रयासों से आज दिनाँक 19 दिसम्बर 2022 को जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल में मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के (एशियन विवेकानन्द हॉस्पिटल) की विशेषज्ञ टीम द्वारा एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।
उक्त कैम्प में विशेषज्ञ टीम द्वारा जन्मजात ह्रदय रोग के चिन्हित किये गये 15 बच्चों का परीक्षण किया गया। तथा अग्रिम उपचार/सर्जरी हेतु जाँचें कराकर शीघ्र ही सर्जरी करायी जायेगी।
कैम्प में परीक्षण के समय जिलाधिकारी महोदय द्वारा एशियन विवेकानन्द हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम के डा॰ वसीम खान कार्डियोलॉजिस्ट को जनपद के सभी बच्चों के शीघ्र उपचार/सर्जरी हेतु कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा कैम्प में आये बच्चों व उनके अभिभावकों से संवाद भी किया गया। संवाद के समय जिलाधिकारी द्वारा बच्चों का उपचार/सर्जरी शीघ्र ही कराये जाने के विषय में अवगत कराया व आगामी जीवन में बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
कैम्प की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा॰ अनूप अग्रवाल द्वारा की गयी।
कैम्प में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ पंकज कुमार विश्नोई, डा॰ एस॰ के॰ सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ), डा॰ अज़फर कमाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव कुमार राठौर, डी॰ई॰आई॰सी॰ प्रबन्धक मनु तेवतिया, डा॰ जया कौशल (हॉस्पिटल मैनेजर) मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डा॰ हरजीत सिंह, कैम्प इन्चार्ज चेतन विश्नोई, एशियन विवेकानन्द हॉस्पिटल के मार्केटिंग एक्जुकेटिव, राजकिशोर, आप्रेशन मैनेजर मौ॰ शोएब मलिक, आर॰बी॰एस॰के॰ चिकित्सक डा॰ नीरज शर्मा, डा॰ फहीम वास्ती, डा॰ नूरूल हसन आदि उपस्थित रहे।
----------------------
-------------