हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सुरक्षा के दृष्टिगत रैन बसेरे में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे....... जिलाधिकारी*
संभल (बहजोई) 19 दिसंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित आश्रय गृह जनपद संभल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर एवं केयरटेकर की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक सर्दी के दृष्टिगत शासन की मंशा अनुसार जनपद में सभी स्थानों पर रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था की जानी है। संभल रैन बसेरे का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें 50 बेड की व्यवस्था है लेकिन इतने लोग नहीं आ रहे हैं इसलिए उन्होंने रैन बसेरा का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जगह जगह रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड प्रमुख चौराहों पर रैन बसेरे से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर लगाए जाएं। जिससे लोग जान सकें कि शहर में रेन बसेरा की व्यवस्था उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में साफ सफाई एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार संभल मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामपाल यादव, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।