हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों का प्रशासनिक एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी दृष्टिकोण के आधार पर किया जाए सत्यापन...... जिलाधिकारी*
परीक्षा केंद्रों का क्षमता धारण वास्तविकता के आधार पर किया जाए........ जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 19 दिसंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा 76 परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के आवंटित केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करें एवं आधारभूत सुविधाओं को भी चेक किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि विद्यालयों का क्षमता धारण किया जाना है जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों का धारण क्षमता के अनुसार एवं भौतिक संसाधनों तथा दूरी के अनुसार परीक्षार्थियों का समायोजन कराते हुए आपत्ति का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई ऐसा परीक्षा केंद्र ना बनाएं जो कि विवादित हो उसका निष्पक्षता से परीक्षण कर लें और जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन के उपरांत संख्यात्मक समायोजन कराते हुए परीक्षा केंद्रों के कार्य किए जाएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गुन्नौर को विशेषकर निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के समस्त परीक्षा केंद्रों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से चेक करें। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासनिक निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के दृष्टिकोण से समस्त परीक्षा केंद्रों का किया जाए सत्यापन।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, राजकीय इंटर कॉलेज लहरा वन के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।