हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने बहजोई बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का किया स्थलीय निरीक्षण एवं वहां उपस्थित लोगों को किए कंबल वितरित*
संभल (बहजोई) 22 दिसंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बढ़ते कोहरे एवं अधिक सर्दी के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद बहजोई के बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का रात्रि के समय स्थलीय निरीक्षण करते हुए वहां स्थित लोगों को कंबल वितरित किए।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम रैन बसेरा में उपस्थित सुविधाओं को चेक किया तथा केयरटेकर के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए वहां स्थित महिला एवं पुरुष शौचालयों की साफ-सफाई को देखा तथा वहां अधिक सर्दी के दृष्टिगत जलाए जा रहे अलाव का अवलोकन किया एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि अलाव जलाने के लिए बड़ी एवं मोटी लकड़ी का इस्तेमाल किया जाए। जिससे आग अधिक समय तक चल सके एवं लोगों को अधिक राहत मिल सके।
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए ठंड से बचने के लिए उन को कंबल वितरित किए तथा वहां उपस्थित बच्चों को पढ़ने के लिए जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सर्वे कराते हुए इन लोगों को वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन आदि पेंशनों का लाभ दिलवाया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन बहजोई पर जाकर स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से वार्ता की एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेशन के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों का सर्वे कराते हुए उनके लिए अन्य स्थान पर कोई जगह चिन्हित की जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने स्टेशन पर उपस्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले एवं बेसहारा व्यक्तियों को कंबल वितरण किया। तथा वहां उपस्थित बच्चों की माताओं से बच्चों को पढ़ाने के प्रति प्रोत्साहित किया। तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन कराना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पेंशनों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेशन के नजदीक एक बड़े अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि राहगीरों को ठंड से बचने के लिए उस अलाव का सहारा मिल सके।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई रमेश चंद्र बादशाह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बहजोई ज्ञानेंद्र सिंह, एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय
जनपद संभल।