हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी जी ने किया डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण*
चंदौसी के सीएचसी पर बनाया गया है डायलिसिस यूनिट
संभल (बहजोई) 22 दिसंबर 2022
जनपद में किडनी की बीमारी से जूझ रहे रोगियों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौसी पर 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी जी के कर-कमलों एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
जिसमें माननीय राज्यमंत्री ने बताया कि जनपद में किडनी की बीमारी से ग्रसित रोगियों को डायलिसिस कराने के लिए बड़े शहरों तक जाना पड़ता था तथा बहुत सी समस्याएं उनके सामने आती थीं । परन्तु अब जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौसी पर पी॰पी॰पी॰ मोड पर डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जाएगा, जिससे किडनी की बीमारी से ग्रस्त रोगियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों का कार्य किया गया है माननीय राज्य मंत्री जी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रशासन द्वारा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनमानस के सहयोग से मैं जनपद में अच्छा से अच्छा कार्य करूं यही मेरी आकांक्षा है उसके लिए सभी लोग मेरे साथ अपना सहयोग बनाए रखें जिससे जनपद का उत्तम विकास संभव हो सके।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जनपद में डायलिसिस सेंटर का माननीय मंत्री जी द्वारा लोकार्पण किया गया है जिससे किडनी की बीमारी से ग्रस्त रोगियों को अधिक उत्तम इलाज प्राप्त होगा। और जिलाधिकारी ने डायलिसिस यूनिट में उपचार करने वाली टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि रोगियों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए इसमें विशेष ध्यान रखा जाए अगर लापरवाही किसी प्रकार की संज्ञान में आती है तो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसका विशेष कर ध्यान रखें उन्होंने कहा कि रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार बनाएं।
इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्री रामपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 तरन्नुम रजा, उप जिलाधिकारी श्री राजपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कुलदीप कुमार आदिम, डॉ0 अर्चना सक्सेना, डॉ0 पंकज कुमार विश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्वास अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 हरवेन्द्र सिंह, एआरओ महेश चन्द्र गौतम, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव कुमार राठौर, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।।