Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पुरानी पेंशन बहाली का हुआ आज शंखनाद- कनिष्क गुप्ता

 पुरानी पेंशन बहाली का हुआ आज शंखनाद- कनिष्क गुप्ता



माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर पर आज हुआ  सभा आम - राहुल चौरसिया


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर 21/12/2022 को माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर पर आम सभा हुआ जिसकी अध्यक्षता कार्णिक संघ ने की एवं संचालन राम जी ने किया इस कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के रूपेश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, राजेश सिंह, जामवंत पटेल संरक्षक, शब्बीर अली पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महामंत्री भारतेंदु यादव आदि परिषद पदाधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे इस आम सभा में अधिकतर एनपीएस के कर्मचारी थे जो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये सभी लोगों ने जोर-शोर से अपनी आवाज को बुलंद किया कि पुरानी पेंशन हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे.

कनिष्क गुप्ता(उपाध्यक्ष), पीयूष रंजन मिश्रा(संगठन मंत्री), राहुल चौरसिया(संयुक्त मंत्री), राम जी(प्रचार मंत्री) ने कहा, कि हम सभी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबंद्ध है, भविष्य में परिषद के होने वाले आंदोलनों एवं संघर्षों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

प्रांतीय महामंत्री पुरानी पेंशन बहाली मंच के भारतेंदु यादव ने इस परिपेक्ष में कहा कि- "सुना है समंदर को गुमान आया है उधर ही चलना है जिधर से तूफ़ान आया"

रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण द्विवेदी, राजेश सिंह, जामवंत पटेल, शब्बीर अली आदि ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एक देश में दो कानून नहीं चलेगा कर्मचारियों को एनपीएस और माननीयों को ओपीएस माननीय को कई-कई पेंशन और मुफ्त की सुविधाएं मिलती हैं जबकि वह सेवक हैं तथा कर्मचारी 60 वर्ष तक सेवा करता है फिर भी उसे पेंशन से वंचित रखा जाता है, ऐसा क्यों रहा है? 

अब माननीय प्रधानमंत्री जी को इस माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि यह मुद्दा देशव्यापी मुद्दा हो गया है. हर प्रदेशों में आंदोलन चल रहा है. राज्य एवं केंद्र के कर्मचारी साथ मिलकर पूरे भारत में  आंदोलन की रणनीति बना रहें है, और 2023 आंदोलन का वर्ष होगा.

इस क्रम में, माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि वर्ष 2024 के आम चुनाव के पूर्व ही ओपीएस को यथाशीघ्र लागू कर दें क्योंकि "जो ओपीएस बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा"

इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के रामअधार, पीसी मिश्रा, देवमणि, अशोक कुमार, अनिरुद्ध सिंह, संतोष कुमार, रमेश कुमार, प्रसन्न कांत, मंजय कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार कश्यप, सतीश राय, अनिल सिंह, महेश सिंह, भृगुनाथ चौहान, अंगद कुमार एवं कार्यालय के ही अन्य साथी गण साथ ही विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

 रुपेश श्रीवास्तव   (जिला अध्यक्ष )                          कनिष्क गुप्ता   (जिला उपाध्यक्ष)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies