हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चंदौसी रोड स्थित शशि मदन पब्लिक स्कूल चंदौसी में 108 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया ध्वजारोहण*
संभल (बहजोई) 26 जनवरी 2023
आज बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंदौसी रोड मझाबली शुगर मिल के निकट एमपी सिंह फाउंडेशन के द्वारा एक नवीन विद्यालय शशि मदन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 108 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के उपरांत सभी ने देश के प्रति अपनी भावनाओं को सामूहिक राष्ट्रगान के माध्यम से व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वहां उपस्थित सभी लोगों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती शशि सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संभल जनपद के लिए उन्होंने इस सोच को ध्यान में रखते हुए स्कूल को बनाना शुरू किया है कि आने वाले समय में हमारे जनपद में बच्चों को एक उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के गौरव हमारा राष्ट्रीय ध्वज है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आज इतना बड़ा सम्मान राष्ट्रीय ध्वज को मिला है कि आज 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज जनपद संभल में फहराया गया है। और उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां से गुजरेंगे वह राष्ट्रीय ध्वज को लेकर एक गर्व महसूस करेंगे। यह ध्वज हमारे जनपद की पहचान के रूप उभर कर आएगा। आने वाले समय में जनपद पूरे प्रदेश में उभरता हुआ जनपद साबित होगा ऐसी ही हमारी आकांक्षा है।
शशि मदन स्कूल की स्थापना आज की गई है कि गई है इस प्रकार के स्कूल कॉलेज एवं संस्थान जनपद में आगे और भी बने ताकि जनपद शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हो तथा यहां से पढ़कर बच्चे आगे देश के अन्य क्षेत्रों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने जनपद का विकास करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है हर शहर एवं हर जिला किसी ना किसी एक विशेष स्थान के नाम से जाना जाता है आगे चलकर हमारी यही आकांक्षा है कि यह स्थान जनपद संभल को एक नई पहचान दे।
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती शशि सिंह ने कहा कि शिक्षा गरिमा और प्रतिष्ठा के साथ जीवन जीने के लिए उठाया गया पहला कदम है जब हम प्रभावी ज्ञान अर्जन का लक्ष्य बनाते हैं तो हम अपने बच्चों को राष्ट्रीय निर्माण हेतु तैयार करते हैं।
स्कूल प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय 110 एकड़ के विशाल परिसर में स्थापित होने वाली एक एजुकेशन सिटी बसाने की दशा में उठाया गया पहला कदम है।
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -