हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 26 जनवरी 2023*
आज कलेक्ट्रेट परिसर में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा ध्वजारोहण किया। एवं राष्ट्रीय गान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इसके उपरांत परियोजना अधिकारी डीआरडीए रमेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। एवं उन्होंने कहा कि जो सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी हैं वह अपने पटल एवं अपने कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहते हुए लगन से कार्य करें एवं संविधान के अनुरूप शासकीय कार्य को किया जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों को बधाई दी उन्होंने देश की आजादी एवं संविधान बनने की प्रक्रिया एवं संविधान लागू की जाने की प्रक्रिया का संक्षिप्त में वर्णन किया। और उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी सेवा में कार्य कर रहे हैं वह अपने कार्य को लगन शिलता से करें एवं असहाय एवं निचले पायदान पर खड़े लोगों का सहयोग करते हुए उनको सक्षम बनाने का कार्य करें। जिससे हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि आज यहां हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं तथा संविधान के आधारभूत मूल्यों को याद कर रहे हैं यह अवसर है हमारे सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने का यह अवसर है स्वतंत्रता पाने के बाद भी उन सभी लोगों को नमन करने का जिन्होंने हमें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है एवं विश्व में एक ऐसा स्थान दिया है जहां से हर भारतीय को एक सम्मान के नजरिए से देखा जाता है।.
जिलाधिकारी ने सरहद पर खड़े जवानों को नमन किया एवं दिन रात मेहनत करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्वच्छता कर्मियों को नमन करते हुए कहा कि देश की उन्नति में सभी का एक महत्वपूर्ण योगदान है। और उन्होंने कहा कि जनपद संभल तेजी से विकास की राह पर चलने की कोशिश कर रहा है विभिन्न विभागों द्वारा लगातार अपने प्रयासों से संभल जनपद को एक अच्छे मुकाम पर लाने की पूरी कोशिश की जा रही है मैं आशा करता हूं कि जनपद संभल विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं समस्त अधिकारीगण विकासखंड स्थित शहीद स्तंभ पर देश के अमर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी जिनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं उनको प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। एवं जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मंडी समिति स्थित पुलिस लाइन में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किए जा रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों पुलिसकर्मियों एवं समाज में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। एवं पुलिस लाइन में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, डी सी एन आर एल एम रामायण सिंह यादव, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन, एवं कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।