हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
सराहनीय कार्य दिनांक 24-01-2023 थाना एका, जनपद फिरोजाबाद ।
दिनांक 21-01-2023 को यह चोरी हुए टैम्पो की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना एका पुलिस टीम द्वारा ऑटो चोरी करने वाले अभियुक्त किशोर उर्फ काले को चोरी के ऑटो सहित किया गिरफ्तार ।
दिनांक 21.01.2023 वादी श्री रतन सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी पूठा पतारा थाना एका जिला फिरोजाबाद ने अपने 01 अदद टैम्पो रजिस्ट्रेशन न0 UP82AT3359 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 17/2023 थाना एका पर पंजीकृत कराया था । उक्त घटना के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना एका पर 02 टीमों का गठन किया गया था ।
इसी क्रम में थाना एका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24-01-2023 को मुखबिर की सूचना पर शीशिया पुलिया के पास से अभियुक्त किशोर उर्फ काले पुत्र महिपाल निवासी उडेसर गजाधर सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद को मय 01 अदद चोरी किये गये टैम्पो रजिस्ट्रेशन न0 UP82AT3359 सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त--
1-किशोर उर्फ काले पुत्र महिपाल निवासी उडेसर गजाधर सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त किशोर उर्फ काले--
1. मु0अ0सं0 17/2023 379/411 भादवि थाना एका फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम--
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 श्री वीरेन्द्र धामा थाना एका, फिरोजाबाद
3. का0 559 आशीष कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
4.का0 1542 अर्चित तौमर थाना एका, फिरोजाबाद