Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

6 प्रत्याशियों ने किया गोरखपुर फैजाबाद स्नातक नामांकन शशिकला निर्दल करुणा कांत सपा रजनीश पटेल निर्दल दिलीप गौतम निर्दल शिव मोहन सिंह निर्दल अवंतिका मिश्रा दो सेट निर्दल अविनाश प्रताप निर्दल दुबारा

 6 प्रत्याशियों ने किया गोरखपुर फैजाबाद स्नातक नामांकन


6 प्रत्याशी 8 सेट किए दाखिल


2 दिनों में 11 प्रत्याशियों ने 15 पर्च कर चुके हैं दाखिल



शशिकला निर्दल करुणा कांत सपा  रजनीश पटेल निर्दल दिलीप गौतम निर्दल शिव मोहन सिंह  निर्दल अवंतिका  मिश्रा दो सेट निर्दल अविनाश प्रताप निर्दल दुबारा


पचावे दिन 1 प्रत्याशी  पर्चा लिया अब तक 32  पर्चे प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि ले चुके


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर।गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 5 जनवरी 2023 से नामांकन प्रक्रिया जारी है आज पचावे दिन 6 प्रत्याशियों  ने 8 पर्चा दाखिल किया शशिकला निर्दल करुणा कांत सपा रजनीश पटेल निर्दल दिलीप गौतम निर्दल शिव मोहन सिंह  निर्दल अवंतिका  मिश्रा दो सेट निर्दल अविनाश प्रताप निर्दल दुबारा अपना कमिश्नर कोर्ट आरओ/ कमिश्नर रवि कुमार एनजी एआरओ/अपर आयुक्त अजय कांत सैनी के समक्ष नामांकन पत्रों को दाखिल किया। आज मंगलवार को 11 बजे से कमिश्नर कोर्ट में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के नामांकन पत्र को प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक के साथ जमा करने  पहुंचे कमिश्नर कोर्ट में आरओ/ कमिश्नर रवि कुमार एनजी की मौजूदगी में एआरओ/ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी के पास सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए नामांकन पत्रों को जमा किए। आज मंगलवार  को शशिकला निर्दल करुणा कांत सपा रजनीश पटेल निर्दल दिलीप गौतम निर्दल शिव मोहन सिंह  निर्दल अवंतिका  मिश्रा दो सेट निर्दल अविनाश प्रताप निर्दल दुबारा नामांकन पत्र कमिश्नर कोर्ट में आरओ/ कमिश्नर रवि कुमार एनजी एआरओ /अपर आयुक्त अजय कांत सैनी की मौजूदगी में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जमा किए करुणा कांत  समाजवादी पार्टी के सिंबल पर पर्चा दाखिल किये अविनाश प्रताप दोबारा निर्दल के रूप में अपना पर्चा दाखिल किए हैं जो सोमवार को भी एक सेट में अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं अवंतिका मिश्रा दो सेट  निर्दल के रूप में पर्चा दाखिल की शिव मोहन सिंह दिलीप गौतम रजनीश पटेल शशिकला निर्दल के रूप में पर्चा दाखिल की शशिकला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणा कांत की धर्मपत्नी हैं जो निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी करुणाकांत के साथ काफी संख्या में जुलूस के रूप में समर्थक पहुंचे थे लेकिन कमिश्नरी परिसर में अपने प्रस्तावको के साथ नामांकन करने पहुंचे वैसे तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत ने अपना जीत सुनिश्चित बता रहे हैं वही भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले देवेंद्र प्रताप सिंह भी अपना दावा मजबूत मान रहे हैं जो वर्तमान में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी भी है 30 जनवरी को मतदाता किसके पक्ष में मतदान करते हैं 2 फरवरी को मतगणना होने के बाद ही पता चल पाएगा कि विजय का सेहरा किसके सर पर बधता है दावे सभी प्रत्याशी अपना-अपना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies