हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय का उद्घाटन हुआ
इटावा जसवंत नगर
कैला देवी मंदिर के सामने एक कॉन्प्लेक्स में खोले गए कार्यालय का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष बीना चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि एकता में बल है और सभी हिंदुओं को एकजुट रहना होगा। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से संगठन की सदस्यता ग्रहण करने की भी अपील की। जिला गौरक्षा प्रमुख दुर्वेश तोमर ने कहा कि हमारे धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है इसलिए हमें ससम्मान गोवंशों की रक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन बटेश्वरी दयाल प्रजापति ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र मिश्रा, आर वी भदौरिया, सह समरसता प्रमुख दीपक कुमार, धुर्वेश तोमर गौरक्षा प्रमुख शैलेंद्र प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी विश्व हिन्दू परिषद समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।