दिल्ली, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन से लौटे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी
पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली में बजी रणभेंदी, राष्ट्र के सभी प्रमुख कर्मचारी संगठन आए एक साथ– रूपेश
ऐतिहासिक रहा सम्मेलन, कर्मचारियों के हौसले बुलंद– अश्वनी
पुरानी पेंशन कर्मचारियों के मांग का सिन्दूर, इसके बगैर कर्मचारी समाज विधवा– मदनमुरारी
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 22 जनवरी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होकर वापस लौटे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सम्मेलन को सफल बताया परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के अगुवाई में मदन मुरारी शुक्ल, वरुण बैरागी, इजहार अली, राजेश सिंह, बंटी श्रीवास्तव आदि कर्मचारी नेता दिनांक 21 जनवरी को दिल्ली के प्यारे लाल भवन में हुए पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर वापस आए हैं।
रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे सहित राष्ट्र के सभी प्रमुख कर्मचारी संगठन ने इस बैठक में प्रतिभाग किया और शपथ लिए की पुरानी पेंशन बहाली तक हम सभी संगठन इस मोर्चा के बैनर तले एकत्र होकर पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ेंगे और इसे हासिल करके ही रहेंगे। श्री श्रीवास्तव ने बताया की सम्मेलन में हंसता हुआ है कि जिला स्तर पर सभी संगठन एकत्र होकर गेट मीटिंग प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे, तत्पश्चात राष्ट्रीय आंदोलन की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। क्योंकि पुराने पेंशन हमारे पेट से जुड़ा मुद्दा है इसलिए इसे हम हासिल करके ही रहेंगे। मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार का सम्मेलन इतिहास में आज तक नहीं हुआ था इस सम्मेलन ने कर्मचारियों में जान फूंक दिया है सभी कर्मचारी संगठन एक मंच पर आकर पुरानी पेंशन हासिल होने तक इस लड़ाई को संयुक्त रूप से लड़ेंगे और इसे
हासिल करेंगे।
परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा की पुरानी पेंशन कर्मचारियों के मांग का सिंदूर है इसके बगैर कर्मचारी समाज विधवा है इसलिए हम इसे हर हाल में हासिल करेंगे।