सिकरीगंज से बथुआ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 12 करोड़ रुपए की मंजूरी
सिकरीगंज से बथुआ तक के मार्ग का होगा चौड़ीकरण
सिकरीगंज लिंकएक्सप्रेस-वे से बथुआ तक कुल 6.5 किमी की सड़क के चौड़ीकरण के लिए 12 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
*गोरखपुर : प्रदेश सरकार ने सिकरीगंज लिंकएक्सप्रेस-वे सर्विस लेन से बथुआ के बीच 6.5 किलोमीटर तक सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 12 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस मार्ग का सुदृढीकरण करने की भी संभावना है I अर्थात जहां पर बहुत ही तीव्र मोड है उसे अगल बगल की जमीन का अधिग्रहण कर सीधा करने की भी संभावना है। इसके लिए ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। जमीन अधिग्रहण के लिए लिए अलग से धन अवमुक्त होगा।
इसके निर्माण से सिकरीगंज से बांसगांव और कौडीराम की दूरी काफी कम हो जाएगी।
किसी समय इस सड़क के लिए यहां के लोगों ने व्यापक आंदोलन चलाया गया था। पिछली सरकार ने भी इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण का प्लान बनाया था। इसके लिए रुपए स्वीकृत भी हुवे थे, लेकिन काम हो नहीं पाया था।
लिंकएक्सप्रेस-वे सिकरीगंज से पिपरा, पांडेपुर, कटका होते हुए बथुआ तक के 6.5 किलोमीटर के सडक को 2 लेन चौड़ीकरण वर्तमान सडक से 1.75 मीटर की चौड़ाई में दोनों तरफ रोड को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का ड्राफ्ट तैयार होते ही कार्य शुरू होने की संभावना है, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूरा कर ली गई है।
