Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

निशाने पर 2805 बिजली कर्मचारी: संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले अफसरों और कर्मियों की सूची तैयार

 निशाने पर 2805 बिजली कर्मचारी: संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले अफसरों और कर्मियों की सूची तैयार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


विद्युत पावर कॉरपोरेशन और निगमों में कार्यरत 2805 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 23 मार्च तक अपनी वार्षिक संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। इसमें सर्वाधिक 1216 मध्यांचल और 889 पूर्वांचल के हैं। सभी निगमों के 99 क्लास वन अफसर हैं।अब विभाग ब्यौरा नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। प्रदेशभर में हुई बिजली हड़ताल के बाद कॉरपोरेशन ने इंजीनियरों एव अन्य अफसरों की संपत्ति की जांच कराने की रणनीति तैयार की है।


इस बीच चल -अचल संपत्ति का विवरण खंगाला गया तो रिपोर्ट चौकाने वाली मिली। कॉरपोरेशन में 2805 अधिकारियों एवं कर्मचारियों चल एवं अचल संपत्ति का विवरण ही नहीं दिया है। इसमें क्लास एक के 99 और क्लास दो के 231 अधिकारी शामिल हैं। 


इसी तरह क्लास तीन के 1853, क्लास चार के 622 कर्मचारियों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने निगमों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल अपनी चल -अचल संपत्ति का विवरण इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) प्रणाली पोर्टल पर अपलोड करें। 


विवरण नहीं देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने चेतावनी भी दी है विवरण नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि कॉरपोरेशन विवरण नहीं देने वालों पर शक जाहिर कर रहा है। ऐसे अफसरों के खिलाफ 31 मार्च के बाद कार्रवाई शुरू होना तय है।

 

निगम ब्यौरा नहीं देने वाले कुल क्लास वन क्लास टू

मध्यांचल 1216 39 82

पूर्वांचल 889 30 71


दक्षिणांचल 187 5 12

पश्चिमांचल 240 8 22


केस्को 138 3 4

यूपीपीसीएल 135 14 40

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies