प्रयागराज,
नैनी थाना अंतर्गत इंदलपुर पानी की टंकी के पीछे वरिष्ठ समाजसेवी नेक दिल इंसान मोहम्मद इमरान के ऊपर किया गया जानलेवा हमला।
शातिर अपराधियों को लगभग 15 दिनों से मौके की तलाश थी देर रात्रि ज़ब इमरान अपने हाते से बाहर आ रहें थे तभी सुनसान देखकर हमलावरो ने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित इमरान का कहना हैं की गोली चलाने वाले दो ब्यक्ति थे जिनका नाम अजमिल पुत्र इस्तकाल, व आरिफ पुत्र रईस अहमद ठाकुर की सिनाख्त हो पाई हैं साथ ही एक कट्टा बरामत हुआ हैं।
ज़ब मीडिया ने पूछा सवाल क्या आपकी कोई पुरानी रंजीस थी क्या पीड़ित इमरान ने बताया की हमसे कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ हैं एक बार कोरोना काल में आपसी बहस हुईं थी परन्तु उनके मन में क्या चल रहा था जो मौका पाकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया।
ये तो ऊपर वाले का शुक्र गुजार रहमों करम था जो गोली पीठ के पीछे से खरोचती हुईं निकल गयी ज़ब मुहल्ले वालों ने आवाज दिया तभी अपराधी भाग खड़े हुये इमरान ने एक को पहचान लिया था दूसरा मकान पर लगे वीडिओ कैमरे में कैद हुआ उस वीडिओ फोटोज के द्वारा पहचान गया।
सारे घटने की वरदात चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर और ACP करछना कार्यालय प्रयागराज को सूचना रात्रि में दिया गया पुलिस घटना स्थल मौके में पहुंचकर एक ब्यक्ति को गिरिफ्तार कर लिया था।
और पूछताछ अभी पुलिस कर रही हैं।
साथ ही घायल व्यक्ति मो, इमरान को यस आर यन भेज दिया गया था जहाँ उनका ट्रीटमेंट किया गया दस्ताबेज मौजूद हैं।
प्रयागराज से शकील खान
की रिपोर्ट