टूट गई आरिफ-सारस की दोस्ती: कभी घायल होने पर घर में दी थी पनाह, अब ले गए वन अधिकारी।
अमेठी के रहने वाले आरिफ और एक सारस पक्षी की दोस्ती, जय-वीरू की तरह थी। साथ-साथ रहना, साथ खाना, साथ आना-जाना... उनकी दोस्ती इंसान की जीवों से दोस्ती की मिसाल है। वन्यजीव नियमों के चलते भले ही आरिफ को उनके प्रिय सारस से दूर कर दिया गया हो, लेकिन उन्होंने उसे घर के सदस्य की तरह पाला, उसकी देखभाल की, उससे प्यार किया। ऐसा करके उन्होंने पशु-पक्षियों के प्रति इंसानी फर्ज की नजीर पेश की है जो कि काबिल-ए-तारीफ है। और सरकार द्वारा दोनों को अब अलग कर दिया गया है।