भारतीय लोधी महासभा ने मनाया गया बीरांगना आवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।
सीतापुर के खैराबाद में पवन स्थल भुईंया ताली पर भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महिला सेनानी मंडला रामगढ़ की महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी का 165 वा बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत बजरंगदास मुनि तथा दिनेश लोधी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम की आयोजन किया गया।आयोजन की शुरूआत शालिनी लोधी जी के द्वारा की गयी। शालिनी जी के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। लोधी समाज के महापुरुषों के इतिहास के बारे में बताया इस कार्यक्रम में वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी के शौर्य वीर गाथा तथा जीवन परिचय एवं कार्यशैली का बखान किया गया। तथा लोधी समाज के समस्त महापुरुषों को याद किया गया इस कार्यक्रम में भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज लोधी जी ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज में फैली कुरीतियों पर खुलकर हमला बोला ।और लोधी समाज को नशा मुक्ति तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने को कहा इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवा राजपूत ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी जीी के तथा लोधी समाज की स्थिति के बारे में बताया इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष निलेश लोधी जी, धनीराम लोधी जी, नीरज लोधी जी, पप्पू लोधी प्रधान जी, परसराम लोधी जी, अनमोल लोधी जी, राम गोपाल लोधी जी, अनमोल लोधी जी, मोहन बाबा जी, रोली लोधी माया पांडे जी रेखा, मंजू आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
