हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
'पोषण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया गया रवाना
सारण, छपरा 20 मार्च : जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा द्वारा सारण समाहरणालय में आयोजित आई. सी.डी.एस. विभाग के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ पोषण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सारण एवं समाहरणालय के कर्मीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि "पोषण अभियान" रथ आज 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक, सभी 20 प्रखंडों में जाकर कुपोषण से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी का प्रचार-प्रसार जनमानस के बीच करेगी। पोषण पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक वर्ष मार्च माह में किया जाता है इस अभियान में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर की जाती है। आज सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्रासन की गतिविधि आयोजित की गयी। विभाग द्वारा जारी कैलेन्डर के अनुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित करते हुए इसे जन आन्दोलन डैशबोर्ड पर इस अपलोड करने का निदेश दिया गया । जिससे जिला का रैकिंग निर्धारित होता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर कैलेन्डर के अनुसार कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सारण को निदेशित किया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सारण कुमारी अनुपमा के द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्वकाक्षी योजना है। जिससे कुपोषण को दूर करने में हमें ममद मिलती है। पोषण अभियान के तहत कुपोषण से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत बौनापन, दुबलापन, एनीमिया से बचाव संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों दी जाती है तथा खान-पान एवं व्यवहार परिर्वतन के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है ताकि कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकें।
