नकली दारोगा बनकर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर धन उगाही करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना रामगढ़ताल गोरखपुर के नेतृत्व मे उ0नि0 विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी नौकायन थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर मय हमराहियान के सहयोग से मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अपूर्व राय पुत्र अजयशंकर राय निवासी मकान नम्बर 1029ख थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा नकली दारोगा बनकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए धन उगाही की जाती थी । उपरोक्त कथित दारोगा बना अपूर्व राय उपरोक्त जो करीब 03 वर्ष से गोरखपुर में रहता हैं एवं पुलिस की वर्दी की फोटो अपने मोबाइल के स्क्रीन पर लगाकर एवं फर्जी डीएल जिसमें दारोगा की वर्दी में फोटो तथा फर्जी परिचय पत्र बनाया हुआ है, नौकायन के दुकानो से दारोगा बन कर वसूली का प्रयास कर रहा था । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या – 0137/2023 धारा – 171/420/465/484 भादवि पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी नौकायन थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 ऋषिमुनि चौधरी थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
4. आरक्षी नकीब खाँ थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
5. महिला आरक्षी जया सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
6. महिला आरक्षी प्रिंयका सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर