सीओ गोला जगतराम कन्नौजिया बने कोतवाली सीओ धूमधाम से हुआ विदाई
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर! जनपद पुलिस मुखिया डा गौरव ग्रोवर ने क्षेत्राधिकारी गोला पद पर बीते सत्रह माह से कार्यरत जगतराम कन्नौजिया का स्थानांतरण रविवार को सीओ कोतवाली के लिए कर दिया है। सीओ गोला जगतराम कन्नौजिया का धुम धाम के साथ पुलिस बिभाग के लोगो ने किया।
बताते चले कि निवर्तमान सीओ अंजनी कुमार पांडेय के स्थानांतरण के बाद जगतराम कन्नौजिया ने सीओ गोला का कार्यभार संभाला था सीओ गोला के रूप में सत्रह महीने का कार्यकाल जगतराम कन्नौजिया का रहा । एसओ गोला अश्वनी कुमार तिवारी ने अंग बस्त्र व माला पहनाकर श्री कन्नौजिया का बिदाई किया।
.jpeg)
