ग्रामीणों ने लगाया पिपरौली बीडीओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप
भूमाफियाओं से है बीडीओ की सांठगांठ
बीडीओ अभिशांक निगम द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि से लगाया अवैध खड़ंजा
अभिशांक निगम पर पूर्व में भी लग चुके है कई गंभीर आरोप
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पिपरौली
पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के साथीपार गांव में कुछ प्रापर्टी डीलर द्वारा अवैध प्लाटिंग किया गया है। साथीपार गांव से सटे कृषि भूमि पर गाटा स. 239,240,246,302,283 तथा 291 में भूमाफिया द्वारा अवैध प्लाटिंग किया गया है। जिस पर क्षेत्र पंचायत निधि से डीलरों के प्लाट पर सरकारी धन से खड़ंजा लगाया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारियों से करके जांच की मांग की हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के साथीपार निवासी राकेश सिंह, विजय निषाद, महेंद्र, दीपक आदि ने जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पिपरौली बीडीओ अभिशांक निगम ने भूमाफियाओं से मिलकर अवैध प्लाटिंग पर क्षेत्र पंचायत निधि से खड़ंजा लगवा दिया है। वही दूसरी ओर ठीक प्लाटिंग से सटे सरकारी चकमार्ग पर आज तक खड़ंजा नही लग पाया है, जिससे बारिश के समय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। शिकायती पत्र में लोगों ने बताया कि बीडीओ भारी कमीशन के चक्कर में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंडलायुक्त गोरखपुर से कर जांच की मांग की है। और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने के लिए जिले के उच्चाधिकारियों से अपील किया है।
बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही अधिकांश गांव के प्रधान लामबंद होकर बीडीओ पिपरौली अभिशांक निगम के खिलाफ धन उगाही को लेकर ब्लाक परिसर में ही प्रदर्शन किए थे। उसके कुछ दिन बाद ही एक गांव के प्रधान ने पीएम आवास योजना को लेकर बीडीओ के खिलाफ उच्चाधिकारी से शिकायत की थी। इसी प्रकार कई बार बीडीओ अभिशांक निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है। लेकिन जांच करने के बजाए जिले के उच्चाधिकारी उनके शरणागत बन बैठे है।
