कमरे के अन्दर मिला शव,मौत के कारण का पता नहीं
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र में बरगदवा चौकी के अन्तर्गत बरगदवा गाॅंव में कमरें के अन्दर मिला शव, विगत दो दिनों से कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द होने के कारण आस पास के लोगों को शक हुआ कि आख़िर क्या बात है कि यह किरायेदार आज तक बाहर क्यों नहीं आया इस बात को लेकर किरायेदारों ने मकान मालिक सुग्रीव प्रजापति पुत्र सनोहर प्रजापति को सूचित किया सूचना पाने के बाद पहले तो दरवाजे पर दस्तक देते हुए बुलाया कोई जबाव न मिलने पर 112 नम्बर पी आर वी को फोन कर बताया पी आर वी की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो कमरे के अन्दर मृत्यु व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान राजबहादुर सिंह उर्फ बाबा पुत्र कप्तान सिंह ग्राम पंडारी थाना उमरी मध्य प्रदेश के रूप में हुआ शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है लेकिन मौत के कारण का कुछ पता नहीं चला।
बताते चलें कि सुग्रीव प्रजापति के इस मकान पर इनके अतिरिक्त तीन किरायेदार और भी रहते हैं क्योंकि इनके द्वारा किराए पर मकान दिया जाता है।
सूत्रों से पता चला है कि राजबहादुर सिंह उर्फ बाबा नमकीन बनाने का कारीगर था और कोरोना के बाद से उसका कारोबार एकदम से बन्द हो गया जिससे काफी आर्थिक तंगी आ गई थी उसके तीन बच्चे हैं जिनमें पहली लड़की जिसका उम्र लगभग 18 वर्ष दूसरा लड़का उम्र लगभग 16 वर्ष एवं सबसे छोटा लड़का उम्र लगभग 14 वर्ष है बड़ी लड़की के शादी को लेकर अक्सर पत्नी से फोन पर बातें होती थीं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शादी की बात पैसों पर रूक जाती थी इसी आर्थिक तंगी के कारण राजबहादुर सिंह उर्फ बाबा ने एक ठेला बनवाया कि अब दूसरा व्यवसाय करूंगा लेकिन व्यवसाय शुरू होने से पहले ये घटना घट गई।