अज्ञात नवजात शिशु को मिला आश्रय
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। जिला महिला अस्पताल के पालना घर में पिछले सप्ताह मिले अज्ञात नवजात शिशु को मंगलवार को अपना आश्रय मिल गया। जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित पालना घर में पिछले सप्ताह एक नवजात बच्ची को लावारिस हाल में कोई छोड़कर गया था, जिसका इलाज चिकित्सालय के एसएनसीयू में चल रहा था, नवजात शिशु के स्वास्थ होने पर मंगलवार को प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार ने शिशु को एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया द्वारा संचालित बाल शिशु गृह के प्रतिनिधियों को सौंप दिया एवं उसके सुखी एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ अजय शंकर देव कुलियार, चिकित्सालय की स्टाफ नर्स नेहा चौरसिया, वार्ड आया उर्मिला, यूनिसेफ के सुरेश शुक्ला, हास्पिटल मैनेजर डा. कमलेश, हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल,
मैट्रन सीके वर्मा एवं एसएनसीयू की सभी नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहीं।